खो नदी पर गंदा पानी, कूड़ा और अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखीं विधानसभा अध्यक्ष, अधिकारियों को लगाई फटकार

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में स्थित खो नदी के किनारे बनी बाढ़ सुरक्षा दीवार का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नदी में गंदा पानी, कूड़ा-कचरा डालना और सुरक्षा दीवारों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में खो नदी में उफान के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था, जिसे देखते हुए आपातकालीन राहत कार्यों के अंतर्गत बाढ़ सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया। किंतु आज निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि ब्लूमिंग वेल स्कूल के पीछे कुछ लोगों ने सुरक्षा दीवार से मिलाकर अपने मकानों की दीवारें खड़ी कर ली हैं, जो स्पष्ट रूप से अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और सख्त लहजे में कहा कि“अतिक्रमण को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। यह जनसुरक्षा से सीधा खिलवाड़ है।”
इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष ने कुष्ठाश्रम क्षेत्र के पास एक गंदे नाले को खो नदी में गिरते हुए पाया, जिस पर उन्होंने गहरी नाराज़गी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तुरंत उस नाले के प्रवाह को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि “जो भी व्यक्ति या संस्था नदी में कूड़ा या घरेलू गंदा पानी डाल रही है, उनके विरुद्ध तत्काल चालान की कार्रवाई की जाए।”
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि ड्रोन कैमरों की सहायता से खो नदी सहित अन्य नदियों की निगरानी एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए, ताकि पर्यावरण और जल स्रोतों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अब आपको बताते चलें कि विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण के निरीक्षण के उपरांत प्रशासन द्वारा कोटद्वार के विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस निरीक्षण अवसर पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।