बर्द्धन सुधांशु का क़द बड़ा,कुर्वे हल्के हुए,बग़ोली को गृह की ज़िम्मेदारी,4 IAS और 6 PCS अफ़सरो की ज़िम्मेदारी में फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के साथ ही एक सचिवालय सेवा के अफ़सर के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस आनंद बर्द्धन का क़द बढ़ाते उन्हें अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईएएस आरके सुधांशु को मौजूदा विभागों के साथ ही प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राजस्व की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईएएस शैलेश बगोली से कार्मिक एवं सतर्कता हटाकर सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस सचिन कुर्वे से सचिव राजस्व की जिम्मेदारी हटा दी गई है, उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।