-पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित
देहरादून। ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग राजेन्द्र प्रसाद अन्थवाल की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग ने निराश्रित पशुओं हेतु नगर निगम एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में भूमि चयन करने तथा अवैध रूप से पशुओं के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ सदनों के लंबित भुगतान करवाने तथा जनपद में संचालित पशु डेयरी का नियमानुसार संचालन करवाने तथा नियमित निरीक्षण करवाने को कहा। जिलाधिकारी ने निराश्रित पशुओं हेतु स्थान चिन्हित करने की कार्यवाही की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त नगर निकाय क्षेत्रों में निराश्रित पशुओं को रखने हेतु जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को संबंधित अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम, नगर पालिका परिषदों द्वारा गौ सदनों के बीजक बजट न होने के कारण लंबित है के भुगतान के संबंध में निदेशक शहरी विकास बोर्ड को बजट हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। नगर निगम देहरादून अन्तर्गत वर्तमान में संचालित डेयरी की जानकारी मांगने पर नगर निगम देहरादून के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि वर्तमान में 72 डेयरी संचालित है। जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर निकाय अन्तर्गत संचालित समस्त डेयरियों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही डेयरी संचालकों की कार्यशाला आयोजित करने व इस बैठक में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस को जानवरों के परिवहन पर नजर रखने हेतु संबंधित चैकी इंचार्ज को निर्देशित करने तथा पशुओं के परिवहन की सूचना पर जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए। एसपीसीए के प्रतिनिधियों ने जनपद में पालतू श्वान एवं अन्य पालतू जानवरों के पंजीकरण कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पालतू पशुओं के पंजीकरण कराने तथा पंजीकृत ब्रीडर्स की नियमित निरीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 विद्याधर कापड़ी, सीओ नीरज सेमवाल, एसपीसीए से पूजा भौखण्डी, गौरी मौलखी, सदस्य मंयक रावत, मिली जगजोत कौर, शाखुम्बरी गौशाला से सविता नेगी, दून एनिमल वेल्फेयर से आशु अरोड़ा, पशु चिकित्सा अधिकारी सहसपुर डोईवाला, नगर निगम देहरादून एवं नगर निकाय के अधिकारी कार्मिकों सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।