रूडकी। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की (आईआईटी रूड़की) ने भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रूड़की की साझेदारी मे सबसे बड़े उत्तराखण्ड उद्योग महोत्सव के पहले संस्करण के नेतृत्व के लिए हाथ बढ़ाया है। यह उत्तराखण्ड में सबसे बड़ी ओद्यौगिक प्रदर्शनियों में से एक है, जो उद्योगों एवं स्टार्ट-अप्स को नई साझेदारियों के लिए मंच और सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।
उत्तराखण्ड उद्योग महोत्सव का प्रीलॉन्च आईआईटी रूड़की में हुआ, इस अवसर पर उत्तराखण्ड के सामाजिक आर्थिक विकास तथा अनुसंधानत्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर प्रोफेसर के.के. पंत, डायरेक्टर, आईआईटी रूड़की, राजेश रावत, चेयरमैन, भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा श्री बी.बी. गुप्ता, प्रेजीडेन्ट, रूड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मौजूद थे। समझौता ज्ञापन के तहत आईआईटी रूड़की एक विचारक एवं तकनीकी लीडर के रूप में उद्योगों को ऐसे तकनीकी समाधान उपलब्ध कराएगा जो अकादमिक, अनुसंधान एवं इनावेशन सिस्टम के माध्यम से टेक्नोलॉजी पर आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देंगे। बीआईए और आरएसएसआईए रूड़की एवं भगवानपुर क्षेत्र में 700 से अधिक लघु एवं मध्यम उद्यमों का प्रतिनिधितव करते हैं तथा उद्योग एवं सरकार के बीच के अंतर को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे प्रभावी नीतियों, विनियमों एवं ओद्यौगिक मानकों के विकास के लिए रचनात्मक मंच उपलब्ध कराकर उद्योग जगत को गति प्रदान करते हैं।
स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई एवं संगठनों को एक ही मंच पर लाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड उद्योग महोत्सव की योजना बनाई गई है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 18 से 20 मार्च 2023 को भगवानपुर, रूड़की में होगा, जहां 200 से अधिक उद्योग ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में उत्तराखण्ड की ओद्यौगिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखण्ड की प्रगतिशील उद्योग नीति ने राज्य में बड़ी मात्रा में निवेश आकर्षित किया है। उत्तराखण्ड उद्योग महोत्सव एक ऐसी पहल है जो स्थायी ओद्यौगिक विकास को बढ़ावा देकर विभिन्न हितधारकों को एक दूसरे के साथ बातचीत करने के अवसर उपलब्ध कराएगी। यह मंच उद्योगों को नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा तथा कारोबार को सुगम बनाने में भी योगदान देगा।