बजट सत्र का तीसरा दिन, वित्त मंत्री ने किया 77407.08 करोड़ का बजट पेश

देहरादून: भराड़ीसैंण स्थित विधानभवन में धामी सरकार बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नया वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। इस वर्ष के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया गया है।

बजट प्रस्तुत होने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर कहा कि बजट हर वर्ग को प्रोत्साहित करने वाला है। हर वर्ग का इसमें ध्यान रखा गया है। सीएम ने कहा कि -बजट में रोजगार पर फोकस किया गया है। इसके अलावा निवेश और पर्यटन पर ध्यान दिया गया है। 

वहीं वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बजट को लेकर कहा कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का बजट अहम भूमिका निभाएगा। सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी।

उन्होंने बताया कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है। इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2023 का उत्तराखंड सरकार के बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है। कहा कि हम सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं। इस बार जी-20 की मेजबानी मिली है। यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी। हमारी सरकार ई-कैबिनेट,  ई-ऑफिस, सीएम हेल्पलाइन चला रही है। भ्रष्टाचार मुक्त एप भी एक्टिव है।

उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभा के साथ अन्याय नहीं होंने दिया जाएगा। भर्ती घोटालों में होने वाली धांधली को खत्म करने के लिए देश का सबसे सख्त कानून बनाया गया है। हमारी सरकार का बजट सात बिंदुओं पर केंद्रित किया गया है।

इन बिन्दुओं पर फोकस रहा बजट

बजट में मानव पूंजी में निवेश पर जोर दिया गया, समावेशी विकास के तहत अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना और नए अवसर का उपयोग करने के लिए प्लेटफॉर्म देने पर भी बजट में फोकस किया गया, साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं, पूंजीगत व्यय में सार्वजनिक संपत्ति का संवर्धन एव संरक्षण, निर्बाध एवं सुरक्षित संयोजकता, प्रोद्योगिक एवं आधुनिक विकास और इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में संतुलन को लेकर बजट का फोकस रहा I