भूकंप से फिर डोली धरती, पिथौरागढ में महसूस हुए झटके

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। लगातार धरती का डोलना किसी बड़े खतरे का संकेत भी माना जा रहा है। वहीं, सोमवार सुबह पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । दहशत के कारण लोग घर से बाहर निकल आए। भूकंप से जालमाल की हानि की कोई सूचना नही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह  सुबह साढ़े पांच बजे आये भूकंप से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये। नेशनल सीस्मोलोजी सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर जमीन के पांच किमी नीचे था। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।