टिहरी। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकासखण्ड देवप्रयाग मुख्यालय हिण्डोलाखाल में विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।’ ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर आयोजित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में विकासखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिनके माध्यम से राजस्व विभाग द्वारा 37 खतौनी नकल, 02 ई.डब्लू.एस. प्रमाण पत्र, 18 आधार कार्ड आवेदन, 01 आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 91 प्रकरण पंजीकृत किए गए, जिनमें 65 ओपीडी, 14 आयुष्मान कार्ड, 05 नाक- कान-गला, 10 नेत्र रोग, 12 हृदय रोग, 13 परिवार नियोजन प्रमाण पत्र, 07 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 16 बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, 16 किशोर स्वास्थ्य प्रकरण शामिल हैं। उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन योजनान्तर्गत 02 लाभार्थियों अशोक कुमार ग्राम आमणी एवं संदीप खवास ग्राम उनाना को निःशुल्क स्प्रे मशीन एवं जिला योजनान्तर्गत 40 लाभार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान पर विभिन्न निवेश वितरित किये गये। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 10 अंत्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री योजना के तहत निःशुल्क गैस रिफिल वितरित किये गये। बाल विकास विभाग द्वारा 08 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 09 कृषकों (03 गाय, 03 बकरी एंव 03 बैल जोड़ी) को पुरष्कृत किया गया। इस मौके पर विधायक द्वारा कृषि विभाग की एसएमएएम योजनान्तर्गत नागराजा स्वयं सहायता समूह छाम को फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने हेतु 80 प्रतिशत अनुदान पर 03 पावर बीडर, 04 आटा चक्की एवं 01 ब्रश कटर का वितरण किया गया। विधायक ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की बात कही, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर सोनिया पंत, खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग, विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।