देहरादून: उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब यत्रा के संबंध में गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष. सरदार नारेंद्र्जीत सिंह विन्द्रा ने मुख्य सचिव डा. एस.एस संधू से मुलाक़ात कीI इस दौरान दोनों के बीच इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने के अलावा अन्य तैयारियों को लेकर वार्ता हुईI वार्ता के बाद निर्णय हुआ कि प्रदेश सरकार के सहयोग के चलते गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट बीस मई को आम श्रधालुओं के लिए खोल दिए जायेंगेI
हेमकुंड साहिब में प्रतिवर्ष यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के लिए भारतीय सेना के जवान सेवा देते हैंI पूर्व की भाँती इस बार भी सेना के जवान बर्फ हटाने की सेवा को लेकर बीस अप्रैल तक घांघरिया पहुंचेंगेI
गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि हेमकुंड साहिब यात्रा के चलते प्रतिवर्ष देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, वहीं संगतों की संख्या में भी बढोत्तरी को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा मुख्य पडावों में कमरे व हाल का निर्माण किया गया हैI इसके अलावा श्रधालुओं की सुख सुविधाओं जैसे कि लंगर, पानी, डाक्टरी सहायता समेत कई अन्य तैयारियां ट्रस्ट द्वारा लगभग पूर्ण कर ली गई हैंI वहीं ट्रस्ट यात्रा प्रबंधन के शेष कार्यों में जुटा हुआ हैI
ट्रस्ट ने यात्रा पर आने वाले श्रधालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की झूठी अफवाहों में न आयें, ट्रस्ट से संपर्क कर यात्रा संबंधी जानकारी प्राप्त करें, सभी संगतें प्रसन्नतापूर्वक, धार्मिक भावना के साथ यात्रा पर आयें और गुरु घर की खुशियाँ व आशीर्वाद लेकर जांयI
उत्तराखंड सरकार द्वारा भी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि प्रशासन एवंम ट्रस्ट द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें व प्रेम पूर्वक, अनुशासित होकर यात्रा सुखद ढंग से पूर्ण करें