सुरंगों के डिजाइन, निर्माण एवं संचालन पर सेमिनार 19 व 20 अप्रैल को दून में

देहरादून। अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र त्रिपाटी ने अवगत कराया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एम०ओ०आर०टी०एच०), भारत सरकार द्वारा भारतीय सड़क कॉंन्फ्रेंस (आई०आर०सी०) एवं पी०आई०ए०आर०सी० (वर्ड रोड एसोसिएशन) के साथ मिलकर, उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं इन्टरनेशनल टनलिंग एवं अण्डरग्राउण्ड स्पेस एसोशियेशन (आई०टी०ए०) के सहयोग से सुरंगों के डिजाइन, निर्माण एवं संचालन के क्षेत्र में नवीनतम उन्नति पर ज्ञान साझा करने के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार (संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में विश्व के विभिन्न देशों के सुरंग के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। इस सेमिनार का आयोजन मसूरी रोड, देहरादून स्थित डी०आई०टी०-यूनिवर्सिटी में  19 एवं 20 अप्रैल में होगा, जिसके अगले दिन 21 अप्रैल को प्रतिभागियों हेतु तकनीकी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन  19 अप्रैल को पूर्वान्ह 10 बजे केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार नितिन गडकरी द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन जनरल (डा०) विजय कुमार सिंह, पी०वी०एस०एम० ए०वी०एस०एम०, वाई०एस०एम० (सेवानिवृत्त), मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार सतपाल महाराज उद्घाटन समारोह उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड सरकार के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धू (आई०ए०एस०), सचिव (आर० टी० -एच०) अल्का उपाध्याय (आई०ए०एस०) प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड सरकार आर0के0 सुधांशु (आई०ए०एस०), आई0आर0सी0 के अध्यक्ष सन्दीप बी० बसावा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के डी०जी० ( आर0डी0) एवं विशेष सचिव, बी० वी०एस०एस० रवि प्रसाद, आई0आर0सी0 के महासचिव एस के निर्मल, अध्यक्ष पी०आई०ए०आर०सी० नजीर अली, इन्टरनेशनल टनलिंग एवं अण्डरग्राउण्ड स्पेस एसोसियेशन (आई०टी०ए०) के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्नाल्ड डिक्स, पी०आई०ए०आर०सी० के महासचिव पैट्रिक मल्लेजैक, आई0आर0सी0 के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मनोरंजन परिदा, आर0 के मेहरा, अरविन्द कुमार (जैन), प्रणव कुमार भी उदघाटन समारोह उपस्थित रहेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान विभिन्न विषयों पर सामानान्तर सत्रों में महत्वपूर्ण तकनीकी सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत सड़क सुरंगों के लिए वैचारिक योजना एवं डिजाइन, वेन्टिलेशन एवं अग्नि सुरक्षा, सुरंग निर्माण में नवीनतम विकास, सतत सड़क सुरंग संचालन, जियोटैक्निकल एवं जियोफिजिकल जाँच, सुरंग सुरक्षा के मुद्दे, अनुबन्ध सम्बन्धी मुद्देध्जोखिम प्रबन्धन, रेल, सड़क सुरंग परियोजनाओं पर केस स्टडी इत्यादि पर परिचर्चा की जायेगी। इस सेमिनार से देश-विदेश में सुरंगों के निर्माण को नई दिशा मिलेगी तथा सभी देशों को सुरंग निर्माण के नवीनतम सिद्धान्त एवं तकनीक की जानकारी भी मिल सकेगी। जो मितव्ययी, सुरक्षित एवं पर्यावरण के अनुकूल सुरंग निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।