वाहनों की भिड़ंत में दूल्हा समेत दो लोग चोटिल

ऋषिकेश। टिहरी-ऋषिकेश रोड पर थान गांव से पहले विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिससे कार में बैठे दुल्हे और एक अन्य व्यक्ति चेटिल हो गए। दोनों को 108 सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे ऋषिकेश हाईवे पर थान गांव से पहले एक कार और बुलेरो की टक्कर हो गई। जिससे हरिद्वार से बरात लेकर चमियाला जा रही कार में सवार दूल्हा आशीष पुत्र राजपाल के सिर पर चोट लग गई। कार में चालक अमित सहित अन्य तीन लोग सवार थे। जबकि बुलेरो से छिद्दरवाला जा रहे छह लोगों में से पूरब सिंह पुत्र गबर सिंह निवासी घनसाली को भी हल्की चोट आई है।
दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा. पुखराज ने बताया कि दूल्हे के माथे पर तीन और दूसरे घायल के सिर पर चार टांके लगाए गए। दोनों की स्थिति सामान्य होने पर वह अपने गंतव्य को चले गए। बावजूद उन्हें सिटी स्कैन कराने की सलाह दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों की टक्कर के बाद उन्हें दूसरे वाहन से जाना पड़ा। उन्होंने बताया कि चालकों के जल्दबाजी में होने कारण यह हादसा हुआ है।