-भारी बारिश के बीच खुद बुजुर्ग महिला को गाड़ी की व्यवस्था कर उनके घर तक पहुंचाया
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर के पास प्रतिदिन कई लोग अपनी कई प्रकार की शिकायतें लेकर आते हैं। जिनकी सभी संभावित विधिक मदद भी रोज की जाती है। अपनी समस्याएं व शिकायतें लाने वालों में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति होते हैं और कई बुजुर्ग व्यक्ति भी कई बार मदद की दरकार लेकर डीआईजी/एसएसपी देहरादून के पास आते हैं।
पुलिस ड्यूटी के साथ पुलिस का एक बार फिर मानवीय रुप देखने को मिला जब आज एक बुजुर्ग महिला उनके पास मदद मांगने आई। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने ना सिर्फ उनकी मदद की बल्कि भारी बारिश में एसएसपी ने उनको सरकारी गाड़ी से घर पहुंचाया। वहां मौजूद जिसने भी यह दृश्य देखा वह डीआईंजी/एसएससी देहरादून के कायल हो गए। मदद का भरोसा मिलने पर जब बुजुर्ग महिला ने उनके पैर छूने की कोशिश तो डीआईजी/एसएसपी ने उन्हें अपनी माँ के समान बताते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया कि उसकी हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही बुजुर्ग महिला के थाने से सम्बंधित थानाध्यक्ष को स्वयं फोन करके उन्हें बुजुर्ग महिला की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित भी किया गया। जहाँ गलत करने वालों के विरुद्ध डीआईजी/एसएसपी का कड़ा रुख देखने को मिलता है वहीं वो हर फरियादी की हर सम्भव सहायता करने के लिये हमेशा तत्पर भी रहते हैं। बुजुर्ग महिला द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यकुशलता की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।