देहरादून, नीरज कोहली। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में आसाड़ महीने की संग्राद का दिवस कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
प्रातः नितनेम के पश्चात हजूरी रागी भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द जो मागहि ठाकुर आपने ते सोई सोई देवै का गायन किया एवं सेवक परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए,सजे हुए विशेष दीवान में भाई गुरदयाल सिंह हजूरी रागी जत्थे ने श्श्आसाड तपंदा तिस लगै हरि न जिंना पासिश्श् का शब्द गायन किया, कथा करते हुए पूर्व हैंड ग्रंथि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा भाई सुखदेव सिंह ने कहा कि हाड़ का महीना उन लोगों के मन को भी तपश देता है जो प्रभु भक्ति में नहीं जुड़ते, मनुष्य की आस लगाकर जीवन दान देने वाले प्रभु को कभी भुलना नहीं चाहिए।
हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की, प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन व जनरल सेक्रेटरी गुलजार सिंह द्वारा संगतों को हाड़ महीने के दिवस की बधाई दी। मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने करते हुए कहा कि आने वाली 25 जुन को सिख सेवक जत्थे की तरफ से गुरुद्वारा साहिब में सुबह से दोपहर 2.30 बजे तक गुरु हरगोबिन्द साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष रूप से दीवान सजेगा, प्रबंधक कमेटी एवं संगत ने प्रधान गुरबक्श सिंह राजन को उनके जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, सरदार गुलजार सिंह महासचिव, सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मंजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह जौली, सरदार सतनाम सिंह, सरदार हरचरण सिंह, अरविन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।