पलटन बाजार का फुटपाथ होगा खाली

देहरादून: शहर कोतवाली पुलिस ने पलटन बाजार में फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। फड़ व रेहड़ी लगाकर अवैध रूप से जमे व्यक्तियों को हटाया जा रहा है। अब स्मार्ट सिटी के अंतर्गत फुटपाथ बनाए गए हैं, लेकिन इन पर भी कुछ व्यक्तियों ने कब्जे करने शुरू कर दिए हैं। यहां हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने पलटन बाजार को अतिक्रमण मुक्त करना शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस की ओर से कुछ फड़, रेहड़ी व रिंग कब्जे में ली गई। इसके साथ बाजार में सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि बाहर से आकर अपराध करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा सके।

शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पलटन बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले फुटपाथ खाली करवाए जा रहे हैं। जिन लोग ने अवैध रूप से रिंग व फड लगाई हैं, उन्हें जब्त किया जाएगा, साथ ही बाजार में अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के साथ भी इस संबंध में जल्द ही बैठक की जाएगी।