-सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल जिले के भ्रमण पर पहुंचे सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम
पौड़ी, नीरज कोहली: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल जिले के भ्रमण पर पहुंचे सचिव मुख्य्मंत्री,ऊर्जा एवं वेकल्पिक ऊर्जा,श्रम एवं नियोजन विभाग मीनाक्षी सुंदरम ने सुंदरम जयहरीखाल के अंतर्गत गुरुबार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारीमल्ली में रात्रि चौपाल आयोजित कर लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सचिव के चौपाल में पहुंचते ही ग्रामीण काफी उत्सुक नजर दिखे। इस दौरान ग्रामीणों ने सचिव का गाँव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सड़के ,विद्युत सप्लाई, स्वास्थ्य, दुग्ध, शिक्षा संबंधित समस्याएँ रखी
रात्रि चौपाल में सचिव ने कहा कि इस तरह की चौपाल / बहुद्देशीय शिविरों के समस्याओं का समाधान पूर्व में भी किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य होना जरूरी है ,जिससे क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान होता है। कहा कि जयहरीखाल व लैंसडौन क्षेत्र में पर्यटन काफी तेजी से बढ़ रहा है और यहां अच्छे होमस्टे व होटल बन चुके हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षेत्र में स्थान चयनित कर पॉकेट पार्किंग बनाएं। उन्होंने कहा कि जयहरीखाल में भी डेहरी ग्रोथ सेंटर बनाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को दुग्ध लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में घी, लेमनग्रास में बेहतर संभावनाएं हैं, इसके साथ ही एप्पल मिशन के अंतर्गत छोटे-छोटे कलस्टर बनाए जा रहे हैं।
सचिव ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि चौपाल में उठाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी लेंसडाउन सोहन सिंह , ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य शिक्षधिकारी आनंद भारद्वाज, अधिशासी अभियंता लोनिवि पीएस बिष्ट, स्वजल अधिकारी दीपक रावत, सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी, ग्राम प्रधान सारीमल्ली नीतू रावत सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।