तिलवाड़ा में टैक्सी पार्किग का शुभारंभ


तिलवाड़ा: नगर पंचायत में टैक्सी पार्किग का विधिवत शुभारंभ हो गया। प्रसाद योजना के तहत मंदाकिनी नदी किनारे टैक्सी पार्किग का निर्माण किया गया था।

पार्किग का शुभारंभ करते हुए टैक्सी यूनियर के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद डिमरी ने कहा कि तिलवाड़ा नगर पंचायत चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव स्थल होने के साथ ही विकास खंड जखोली व विकास खंड अगस्तयमुनि के दर्जैनों गांव का मुख्य बाजार है, जिससे यहां पर आम ग्रामीणो की आवाजाही बनी रहती थी। लेकिन टैक्सी पार्किग न होने से खासी दिक्कत होती होती। पर्यटन विभाग की प्रसाद योजना के तहत पार्किग बनने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन मुख्य सड़क के बजाय टैक्सी पार्किग में पार्क हो सकेंगे, जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगा। स्थानीय व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर दीपराज बंगारी, मान सिंह जगवाण, संजय बंगारी, जयप्रकाश सेममवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी व टैक्सी यूनियर के पदाधिकारी मौजूद थे।