देहरादून, नीरज कोहली। धामी सरकार द्वारा गुरुवार को कैबिनेट में पारित किये गए नए मैरिज एक्ट का सिख समुदाय ने स्वागत करते हुए सराहना की है। श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने कहा इस एक्ट की सिख समुदाय काफी समय से मांग कर रहा था,एक्ट बन जाने के बाद अब सिख समुदाय के लोग भी आनंद मैरिज एक्ट के तहत विवाह का पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने कहा सरकार का ये सराहनीय कदम है जिसका उत्तराखाण्ड में रह रहे सभी सिख समुदाय के लोग सरकार का आभार व्यक्त करते हैं तथा इसके बनने से यह भी साफ़ हो गया है की इसको यूनिफार्म सिविल कोड़ का हिस्सा बनाने की सरकार की कोई मंशा नही है, सभी समुदायों के रीति रिवाज का सम्मान करना सरकारों का कर्तव्य है।