1 लाख 62 हजार श्रद्धालुओं ने किए श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन, 11अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

देहरादून, नीरज कोहली। श्री हेमकुण्ट साहिब के दर्शनों के लिये इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। इस वर्ष कपाट 11 अक्तूबर को यात्रा की समाप्ति के साथ बंद कर दिये जायेंगे। दो माह से मौसम के कारण यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही परन्तु अब खिल खिलाती धूप के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के अनुसार जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये आँकड़ों के मुताबिक अब तक 1लाख 62 हज़ार यात्रियों ने दर्शन किए हैं। पैदल यात्रा मार्ग में सुधार किया गया है तथा मूलभूत सुविधाओं जैसे कि शोचालय, शेड, बैंच,रेलिंग इत्यादि का और निर्माण किया गाया है। ट्रस्ट द्वारा चिकित्सा सुविधा के लिये घागरिया तथा हेमकुंट साहिब के मध्य चिकित्सा शिवर की व्यवस्था की गयी है। यात्रियों के ठहरने एवं भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। गोविंद घाट से घगरिया की हवाई सेवा भी निरंतर चल रही हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेण्ट ट्रस्ट सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन करता है की कपाट बंद होने की तिथि को देखते हुए अपनी यात्रा जल्द से जल्द करें।