देहरादून नीरज कोहली। महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में सोमवार को पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 72 लोगो के नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम के संयोजक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के प्रारंभ होने के साथ ही मंदिर में नागरिकों का आना शुरू हो गया था, विभाग के कर्मचारी अनुराग भारती और डेविड सूद के सहयोग से शिविर का संचालन हुआ, काफी नागरिकों के दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण उन्हें अगले कैंप के लिए आमंत्रित किया गया।
शिविर के आयोजन में पूर्व विधायक राजकुमार,पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल ने अपना भगीरथ सहयोग दिया। इस अवसर पर उन्होंने कैंप में आए नागरिकों से बातचीत भी की इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस प्रकार के कैंप निकट भविष्य में भी लगवाए जाते रहेंगे साथी उन्होंने सेवादल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी पूर्व विधायक राजकुमार व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल राहुल शर्मा विकी गोयल पूर्व पार्षद राजेश उनियाल गामा, सुनील कुमार बंगा, मनीष गर्ग पंकज शर्मा अनिल गोयल संत मित्तल दीपक मित्तल अनिल जिंदल संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।