देहरादून, नीरज कोहली। । प्रसिद्ध गांधीवादी नेता उत्तराखंड की प्रथम निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि आज स्थानीय कांग्रेस जनों ने विकासनगर स्थित तिलक भवन में मनाई। इस मौके पर कांग्रेस जनों ने उन्हें पुष्प अर्पित किए एवं राष्ट्र व उत्तराखंड राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया। पीसीसी सदस्य संजय जैन ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले स्वर्गीय तिवारी स्वर्गीय तिवारी 1969 के मध्यावधि चुनाव में विजयी होने पर तिवारी जी उत्तर प्रदेश में मंत्री बने। इसके बाद प्रथम बार 1976 में, दूसरी बार 1984 में, तीसरी बार 1985 में और चैथी बार 1988 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला।
वे केंद्र में योजना मंत्री, उद्योग मंत्री, पेट्रोलियम और विदेश मंत्री के पद पर काम कर चुके हैं। वे कुछ समय तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे 1999 में फिर सांसद चुने गये। 2002 के निर्वाचन में उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलने पर उन्हें वहाँ का मुख्यमंत्री बनाया गया। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चूग ने स्वर्गीय तिवारी को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड की खुशकिस्मती यह है कि उन्हें प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जैसा महान नेता मिला जिनके अनुभवों का उत्तराखंड राज्य की नींव सुदृढ़ करने में पूरा लाभ राज्य को मिला, इसीलिए स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को विकास पुरुष के रूप में भी जाना जाता है स
कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी ने अपने जीवन काल में कभी भी किसी के साथ भी राजनीतिक आधार पर बिल्कुल भी भेदभाव नहीं किया स राष्ट्रीय नेता के रूप में पहचान रखने वाले स्वर्गीय तिवारी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने बिना राजनीतिक भेदभाव की है पूरे उत्तराखंड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में अपना पूरा योगदान देना का प्रयास किया स
स्वर्गीय तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संजय जैन विकास शर्मा भास्कर चुग के साथ ही जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कितेश जायसवाल, हरबर्टपुर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष पुंडीर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, सेवादल के नगर अध्यक्ष भुवन पंत, संदीप भटनागर, राजेंद्र डंग, गोपाल अरोड़ा, विजय, सुंदर चैहान, जीवन, अन्नू, शिव कुमार, नीरज आदि शामिल रहे।