पीजी कक्षाओं के लिये 30 अक्टूबर तक होंगे ऑनलाइन पंजीकरण

देहरादून, नीरज कोहली: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राएं 30 अक्टूबर तक स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिये ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इसके उपरांत विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जायेंगी। जिसमें मेरिट, काउंसलिंग, प्रवेश शुल्क का भुगतान इत्यादि कार्य संपन्न किए जाएंगे।

कुमाऊं विश्वविध्यालय नैनीताल, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा एवं श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालय व विश्वविद्यालय परिसरों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक पाठ्क्रमों की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न करने के पश्चात अब स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की भी प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इस संबंध में अपर सचिव, उच्च शिक्षा डॉ० आशीष श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालयो को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है। पत्र में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण 30 अक्टूबर 2023 (अपराह्न 3 बजे) तक कराने के निर्देश जारी किये हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं उन्होंने अपना पंजीकरण कर लिया है लेकिन उन्हें अपने पंजीकरण में परिवर्तन करने हैं तो वह भी 30 अक्टूबर पंजीकरण में संशोधन कर सकते हैं। इसके पश्चात दिनांक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी जिसमें मेरिट, काउंसलिंग, प्रवेश शुल्क का भुगतान इत्यादि कार्य संपन्न किए जाएंगे।

उच्च शिक्षा विभाग के डिजिटल अपग्रेडेशन की इस प्रक्रिया में अभी तक विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश संपन्न करते हुए डिजिटल आईडी कार्ड भी प्रदान किए गए हैं तथा उनका ’स्टूडेंट लाइफ साइकिल’ मॉड्यूल भी प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही इसी मॉड्यूल के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा शुल्क भी जमा कर सकेंगे। जिसके पश्चात विद्यार्थियों के परीक्षा एडमिट कार्ड भी यहां से ही जारी किए जाएंगे तथा भविष्य में समय से परीक्षा फल भी घोषित किए जा सकेंगे।

बयान
राजकीय विश्वविद्यालयों में एकरूपता लाने के उद्देश्य से “एक प्रदेश, एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, व एक दीक्षांत“ के तहत समर्थ गवर्नेंस पोर्टल लागू किया गया है, जिससे अभी तक तीन राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध समस्त महाविद्यालय व परिसरों में एक ही तिथि पर प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित की जा रही है। इस फार्मूले के तहत अब परीक्षाएं, उनके परिणाम व छात्र संघ चुनाव एक ही तिथि पर आयोजित किये जायेंगे।

डॉ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार।