देहरादून, नीरज कोहली। फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी,जोमैटो एवं ब्लैंकेट के फूड डिलीवरी बॉय के लिए संभागीय परिवहन कार्यालय देहरादून में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिवहन आयुक्त कार्यालय के निर्देशों पर उक्त निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में मै0 सेफ्टी सर्कल प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के एक्सपर्ट द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फूड डिलीवरी कंपनी के लगभग 50 डिलीवरी बॉय प्रशिक्षण हेतु अपने वाहन सहित उपस्थित हुए। डिलीवरी बॉय द्वारा अपना लाइसेंस वह वहां के प्रपत्र प्रस्तुत किए गए जिनका सत्यापन भी किया गया। सत्यापन में जिनके प्रपत्र पूर्ण नहीं पाए गए उनको प्रपत्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
4 घंटे के उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैसेज सेफ्टी सर्कल प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के एक्सपर्ट द्वारा प्रतिभागियों को रोड सेफ्टी टिप्स, दुर्घटना के कारण व बचाव, दुर्घटना के घायलों की मदद यथा फर्स्ट एड, यातायात नियमों, संकेत चिन्ह, ओवर स्पीडिंग- रेस ड्राइविंग के दुष्प्रभाव, गुड सेमेरिटन कॉन्सेप्ट, हेलमेट की अनिवार्यता, हेलमेट पहनने के सही तरीके आदि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को आइ एस आइ मार्क का अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनने, हेलमेट की स्टिरप सही प्रकार से लगाने, हेलमेट पर पीछे की ओर रिफ्लेक्टर लगाने,रात्रि में वाहन चलाते समय सुरक्षा के दृष्टिगत रिफ्लेकटिव जैकेटध् शर्ट पहनने के संबंध में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश कुमार तिवारी आरटीओ द्वारा भी प्रतिभागियों को फूड डिलीवरी के दौरान फोन पर बात न करने, बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ डिवाइस से ही बात करने, क्लाइंट द्वारा जल्दी फूड डिलीवरी करने के लिए कहने पर तेज गति से वाहन न चलाने, गलत दिशा से ओवरटेक न करने, ओवरटेक करते वाहन को ओवरटेक न करने, रात्रि में ओवरटेकिंग करते समय डिपर का प्रयोग करने, आगे चलने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई। इसके अलावा सुनील शर्मा आरटीओ प्रशासन द्वारा भी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में एक्सपर्ट् द्वारा प्रतिभागियों को रोड साइन, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को प्रमुख संकेत चिन्ह नो पार्किंग, ओवरटेकिंग प्रतिबंधित, यू टर्न प्रतिबंधित, गतिसीमा, वन वे, नो एंट्री आदि के बारे में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि ओवर स्पीडिंग, रैस ड्राइविंग दुर्घटना का एक प्रमुख कारण है अतः ओवर स्पीडिंग व रैस ड्राइविंग कदापि ना करें। इससे दुर्घटना घटित हो सकती है। साथ ही उनको शहर क्षेत्र में गाड़ी चलाते समय लाइट को लो बीम पर रखने की सलाह दी गई जिससे कि अन्य वाहन चालकों को परेशानी ना हो। । प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेंद्र बिराटिया ए आरटीओ प्रवर्तन प्रज्ञा पंत, अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी, मै0 सेफ्टी सर्कल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मीनाक्षी पंत, बलजिंदर सिंह, पुनीत तथा फूड डिलीवरी कंपनी के प्रतिनिधि समरजीत सिंह, रजित तोमर, शिवम अग्रवाल तरुण झलदियाल व विपिन तंवर आदि उपस्थित थे।