उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 32 पुलिस कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ अवार्ड

देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में शनिवार को पुलिस कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन आयोजित लिया गया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने सभी थानो व शाखाओं से आये पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उपस्थित पुलिस कर्मियों से वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी,कर्मचारीगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस से जनता की अपेक्षा सदैव रहती है जिस कारण एक पुलिसकर्मी को सदैव अपने कर्तव्य पालन के दौरान सहज रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना पडता है। अपने कर्तव्य पालन के दौरान अपने व्यवहार एवं आचरण को संयमित रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। सम्मेलन के दौरान एसएसपी द्वारा माह अक्टूबर व नवम्बर में उत्कृष्ट कार्य करने जाने वाले 32 कार्मिकों को मैन ऑफ द मंथ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए पुलिस कर्मियों में द्वारिका प्रसाद मसूरी, विशाल धीमान, मसूरी, सोनी कुमार एस0ओ0जी0 ग्रामीण, मनोज कुमार एस0ओ0जी0 ग्रामीण, विरेन्द्र गिरी एस0ओ0जी0 ग्रामीण, शीशपाल ऋषिकेश, कुलदीप -ऋषिकेश, अनित कुमार-रायवाला, यातायात अनवर खान यातायात, रवि कुमार यातायात, शैलेन्द्र पाल, प्रमोद खुगशाल-सहसपुर, विवेक राठी सहसपुर, नरेश पंत सहसपुर, कुसुम नेगी सहसपुर, अर्जुन सिंह गुसांई विकासनगर, विक्रम सिंह विकासनगर, मंजीत लेखवार विकासनगर,
त्रेपन सिंह विकासनगर, जितेन्द्र एसओजी ग्रामीण, आरती एसओजी ग्रामीण, वीन जुगरान कोतवाली, कमल सिंह रावत बसन्त विहार, अजय रावत बसन्त विहार, अमित रावत बसन्त विहार, गौरव बसन्त विहार, आशीष शर्मा एसओजी नगर, अमित कुमार एसओजी, लोकेन्द्र उनियाल एसओजी, महिपाल डालनवाला, विजय सिंह डालनवाला, आदित्य राठी डालनवाला शामिल हैं।