-भूमि को अपना दर्शाकर उपहार पत्र के माध्यम से किसी अन्य को हस्तांतरित करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। बहुचर्चित फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में दून पुलिस को मिली एक और कामयाबी मिली है। फर्जी रजिस्ट्री व दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य की भूमि को अपना दर्शाकर उपहार पत्र के ज़रिए किसी अन्य को विक्रय करने के आरोपी को दून पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है।
संदीप श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0रू 413, 23 धारा 420,467, 468, 470, 120 बी के तहत मुक़दमा दर्ज कराया गया था, जिसमें अभियुक्त स्वर्ण सिंह, पुत्र स्व0 सोहन सिंह निवासीरू मनवापट्टी थाना शीषगढ जनपद बरेली उ0प्र0 द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए राजेन्द्र नगर कोलागढ स्थित एक भूमि को उसके मूल मालिक प्यारे लाल कौल पुत्र गोपीनाथ कौल निवासी 525 राजेन्द्र नगर देहरादून से 1989 में क्रय करना दर्शित किया गया था तथा उक्त भूमि को उपहार पत्र के माध्यम से अन्य लोगों को हस्तांतरित किया गया। रजिस्ट्रार कार्यालय के अभिलेखों में उक्त भूमि के मूल दस्तावेजों के स्थान पर उक्त कूटरचित दस्तावेजों को लगवाते हुए उसके आधार पर न्यायालय तथा नगर निगम में मालिकाना हक का वाद दायर किया गया था। प्रकरण में थाना कोतवाली पर दर्ज अभियोग की विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि को उपहार पत्र के माध्यम से आगे हस्तान्तरित करने वाले अभियुक्त स्वर्ण सिंह को दिनांकरू 19-01-24 को बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में उससे अभियोग से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।