स्वाभिमान महारैली व विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व ख़ुफ़िया तंत्र को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश

देहरादून। फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित विधानसभा सत्र की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था एवं 28 जनवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित मूल निवास स्वाभिमान महारैली को लेकर शनिवार को ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था की अध्यक्षता में परिक्षेत्र प्रभारियों तथा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजीव स्वरूप, पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा, पी. रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था भी मौजूद रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि मूल निवास- भू-कानून सघर्ष समिति द्वारा 28 जनवरी को हल्द्वानी में प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत समय से पुलिस,स्थानीय अभिसूचना इकाई को सतर्क किये जाने, रैली में प्रतिभाग किये जाने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता कर शांतिपूर्वक ज्ञापन दिये जाने, मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समय से आवश्यक पुलिस, पीएससी बल नियुक्त किये जाने तथा सोशल मीडिया पर प्रसारित कानून व्यवस्था सम्बन्धी पोस्टों की नियमित रूप से मॉनिटिरिंग किये जाने व झूठी खबरों की तत्काल खण्डन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
पांच फरवरी से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दृष्टिगत अभी से ही पुलिस,अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुए अपने अपने जनपदों में धमकी आकलन किये जाने, पुलिस विभाग से सम्बन्धित मुद्दों को तैयार कर समय से तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराये जाने तथा सत्र के दौरान पर्याप्त पुलिसध्पीएसी बल को नियुक्त किये जाने आदि के समबन्ध में निर्देश दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जाये तथा पूर्व में जारी सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन करने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत एसओपी के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। गम्भीर अपराधों की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ पर्यवेक्षण अधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने तथा हत्या एवं डकैती जैसे अपराधों में जनपद के वरिष्ठध्पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ दोहरी हत्या एवं अन्य संवेदनशील तथा कानून व्यवस्था के प्रभावित होने के दृष्टिगत सम्बन्धित परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उप महानिरीक्षक को भी अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश देते हुए इस मुख्यालय द्वारा जारी विस्तृत एस0ओ0पी0 के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी 1 फरवरी से 02 माह का सघन अभियान चलाने सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन करते हुए अभियान के दौरान अधिक से अधिक ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।