अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध एमडीडीए का अभियान जारी

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान जारी है। अभियान को जारी रखते हुए एमडीडीए की टीम ने सोमवार को अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हए शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त किया। टीम द्वारा सेंट्रल होप टाउन सेलाकुई में सक्षम गेस्ट हाउस के नजदीक जमानपुर में श्री जुयाल के द्वारा 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली गई थी, जिसे एसडीएम के आदेशानुसार आज ध्वस्त करा दिया गया।
दिनेश लामा द्वारस थापा रोड सेलाकुई में तीन बीघा में कि गयी अवैध प्लाटिंग को एसडीएम के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया। सेलाकुई में ही रामगढ़, सुधनिवाला में राजीव सरकार द्वारा 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर ली गयी थी। उपरोक्त को भी एसडीएम के आदेशानुसार ध्वस्त किया गया। बहादुरपुर रोड सेलाकुई में कपिल कुमार द्वारा भी 20 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसे भी एसडीएम के आदेशानुसार ध्वस्त कराया गया। टीम में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, अवर अभिय जितेंद्र मौर्य व युगांत रावत, सुपरवाइजर अमर लाल भट्ट व पुलिस बल मौजूद रहे।