बर्फ की सुनहरी चादर ओढ़े विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुण्ट साहिब

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब आज कल बर्फ की सुनहरी चादर ओढ़े है,सामने आई ताजा तस्वीरे मनमोहने वाली है। गुरुद्वारा साहिब में करीब 12 से 15 फुट बर्फ से ढका हुआ हैं। यहाँ स्थित झील भी बर्फ की सफेद चादर की तरह दिखाई पड़ रही है। अटलकुटी ग्लेशियर जो हेमकुण्ट साहिब से तकरीबन दो किलोमीटर पहले है वहाँ से बर्फ को काट कर उसके बीच से रास्ता बनाया जाना है। बर्फ को हटाने की सेवा परंपरागत भारतीय सेना द्वारा ही की जाती है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया की
इस वर्ष सेना के जवानों ने 15 अप्रैल से घांगरिया के लिये प्रस्थान करना था जहां पर वह अपना बेस गुरुद्वारा काम्प्लेक्स में बना कर रोज ऊपर जाकर बर्फ कटान का कार्य प्रारम्भ करते लेकिन 19 अप्रैल को मतदान के कारण गुरुद्वारा ट्रस्ट के निवेदन पर यह कार्य अब 20 अप्रैल से प्रारंभ होगा।
इस वर्ष यात्रा श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट को उत्तराखण्ड सरकार एवं श्री हेमकुण्ट साहिब ट्रस्ट ने 25 मई को खोलने कि तिथि घोषित की है।