डीएम ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों, अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं को मतदान प्रारम्भ होने के 72 घंटे पहले तथा 48 घंटे पहले तक की जाने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में आयोग की गाईडलाईन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने राजनैतिक दलों को पोलिंग की पार्टियों की रवानगी, तथा पार्टियों के प्रस्थान, मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उपरान्त वापसी के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कल दूरस्थ क्षेत्र की  122 पार्टियां जायेंगी। तथा शेष सभी पोलिंग पार्टियां 18 को अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के गंतव्य तक प्रस्थान तथा वापसी तक की समस्त जानकारी उपस्थित राजनेतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, अपर  जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।