देहरादून। पॉली किड्स देहरादून ने अपने विभिन्न शाखों के साथ मदर्स डे मनाया। पॉली किड्स डालनवाला, राजपुर रोड 1, राजपुर रोड 2, जीएमएस रोड, प्रेमनगर की शाखाओं ने संयुक्त रूप से मदर्स डे की भावना को छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं माता-पीता के साथ अपने-अपने अनुभवों को साझा किया और इसकी महता पर विभिन्न वक्ताओं ने अपना विचार रखा।
इस आयोजन में माताओं को प्यार, सम्मान और कृतज्ञता से नवाज़ा गया। लगभग 400 माताएं उत्सव में शामिल हुईं श्पूल पार्टीश् और श्मां एंड बेबी शोश् जैसे विषयों का आनंद लिया। यह कार्यक्रम रैंप वॉक, डांसिंग, सिंगिंग, फन गेम्स और अन्य प्रतियोगिताओं जैसी गतिविधियों से भरा रहा।
चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू और निदेशक रंजना महेंद्रू ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विशेष अतिथि रानी महेंद्रू और इंदु ठाकुर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। सम्मानित उपस्थित लोगों में निदेशक माधवी भाटिया, शिप्रा आनंद, वर्षा ठाकुर, सिस्टम समन्वयक दिव्या जैन, गतिविधि समन्वयक दीप्ति सेठी, और हेडमिस्ट्रेस मीनाक्षी धवन, पूनम निगम, नेहा सहगल, रजनी कौर, सीमा कैंतुरा, व पॉलीकिड्स स्टाफ मौजूद रहे। कैप्टन महेंद्रू ने दर्शकों को प्रोत्साहन के शब्दों के साथ संबोधित किया एवं मौजूद माता-पिता को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।