देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने उनके द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत राजपुर विधानसभा के लूनिया मोहल्ला में आयोजित बैठकों में लोगों को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी प्रदेश के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया आज पूरे देहरादून की स्थिति बहुत ही खराब है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
सफाई व्यवस्था चरमरा गई है कानून व्यवस्था नाम की प्रदेश में कोई भी चीज नहीं रह गई है लेकिन इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है यह सिर्फ सत्ता के भूखे हैं और सत्ता के लालच में यह विकास को भूल गए हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है जिस दिन भी यहां पर नगर निकाय के चुनाव होंगे कांग्रेस यहां पर अपना परचम लहराएगी और भारतीय जनता पार्टी का सूफडा पूरे उत्तराखंड से साफ होना तय है श्री जोशी ने कहा कि आज महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार इसको रोक पाने में नाकाम साबित हुई है और इनको महिलाओं की चिंता भी नहीं है इस लिये महिला उत्पीड़न की घटना लगातार बड़ती जा रही है जिस दिन यहां पर चुनाव होगा कांग्रेस का अगर बोर्ड बनेगा तो यहां पर समुचित विकास होगा लोगों की समस्याएं दूर होगी और स्मार्ट सिटी का सही मायने में अगर कोई विकास करेगा तो कांग्रेस पार्टी ही करेगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव हेतु कमर कसने का आह्वान किया। इस अवसर पर देवेन्द्र कौर, गुरूचरन, अनिल नेगी आशीष नौटियाल, बबलू, कुक्की, नरेन्द्र सेठी, गुनगुन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।