20 नवंबर को होगी केदारनाथ विधानसभा में वोटिंग, 23 को आएगा परिणाम

देहरादून। महाराष्ट्र व झारखंड के विधानसभा चुनावों के साथ ही चुनाव आयोग ने आज यूपी की 9 व उत्तराखण्ड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख़ो का ऐलान कर दिया है। केदारनाथ उपचुनाव में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
केंद्रीय चुनाव आयोग की आज हुई प्रेस के मुताबिक 29 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी,और 4 नवंबर तक नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट रिक्त हुई थी।
इससे पूर्व, बदरीनाथ व मंगलौर में जीत के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद है। जबकि भाजपा यह सीट बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएगी।
कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत,,हरक सिंह रावत समेत अन्य कई दावेदार मैदान में है।
तो भाजपा में शैलारानी रावत की पुत्री,पूर्व विधायक आशा नौटियाल,अजेंद्र, कुलदीप समेत अन्य दावेदार टिकट के लिए मैदान में है। दोनों दलों की ओर से रणनीतिकार क्षेत्र का सर्वे कर वहाँ की जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहे है सियासी दृष्टिकोण से नफ़ा-नुक़सान आँकलन करने के बाद ही उम्मीदवारों के घोषणा की संभावना है!