दून में भू क़ानून के उल्लंघन में 281 मामलो में FIR दर्जt

देहरादून दिनांक 19 नवम्बर,मुख्यमंत्री की भू क़ानून का उल्लंघन कर प्रदेश में अवैध रूप से ज़मीन ख़रीद फ़रोख़्त करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश का असर दिखने लगा है,अस्थाई राजधानी देहरादून में भी इसी क्रम में कार्रवाई की गई है,ज़िला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड प्रदेश में जमीदारी विनाश व्यवस्था अधिनियम की धारा 154 के अन्तर्गत बाहरी व्यक्तियों द्वारा कृषि, बागबानी, उद्योग, पर्यटन आदि व्यवसायिक आदि गतिविधि हेतु 250 वर्ग मीटर से अधिक की भूमि क्रय किये जाने के 391 प्रकरणों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा 281 प्रकरणों पर धारा 166/167 के अन्तर्गत नोटिस जारी करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।