मसूरी विन्टरलाइन कार्निवाल:CDO ने 20 दिसम्बर से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल आयोजन समिति आयोजित करते हुए समति के सदस्यो एवं रेखीय विभाग के अधिकारियों को समय से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्निवाल से पूर्व सभी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था,जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था निर्बाध रखने के निर्देश दिए।                                                         उन्होंने 20 दिसम्बर  से पहले सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। नगर निगम को लाईब्रेरी चौक पर यातायात लाईट, एमडीडीए को लाईब्रेरी चौक के सौन्दर्यीकरण का कार्य समय से पूर्ण करने को निर्देशित किया। लोनिवि को पार्किंग स्थल मार्किंग,क्रेश बेरियर कार्य समय से पूर्ण करने को निर्देशित किया। उन्होंने तहसील में कन्ट्रोलरूम स्थापित करने के निर्देश। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को वन क्षेत्र में आयेाजित होने वाले कार्यक्रम के सम्बन्ध में पूर्व में समुचित तैयारी करने के निर्देश दिए। पुलिस को सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्ध व्यवस्था बनाने को निर्देशित किया। नगर पालिका परिषद मसूरी को सफाई व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस चिकित्सकों की उपस्थति दवाई आदि समुचित व्यवस्था पूर्व से ही करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी मसूरी को निर्देश दिए कार्यक्रम की सफल संचालन तथा और अधिक आकर्षक एवं स्थानीय जनमानस की भावना के अनुरूप बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनधियों एवं लोगों के सुझाव प्राप्त कर लिए जाए।  फूड फेस्टिवल में स्थानीय लोगों के स्टॉल, स्थानीय कलाकारों को मंच, बाल कलाकारों की प्रस्तुति क्षेत्र के उभरते कलाकारों को मंच मिल सके जिससे वे भी अपनी कला दिखा सकें।
बैठक में उपजिलाधिकारी मसूरी अनामिका, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सहायक परिवहन अधिकारी राजेन्द्र विराटिया सहित समिति के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।