देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने साथियों के साथ देहरादून नगर निगम मेयर पद पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी को अपना आवेदन किया और मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करी।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि देहरादून नगर निगम में भाजपा के 15 साल के विफल शासनकाल के खिलाफ हमने अभियान ” भाजपा के 15 साल, दून नगर निगम बेहाल ” चलाया और कई वार्डों की समस्याओं के सुधार हेतु क्षेत्रीय निवासियों के साथ हमने जनसंघर्ष किया। स्मार्ट सिटी के 1537 करोड़ के बजट को ठिकाने लगाने से लेकर 99 फर्जी कर्मचारियों वाली मोहल्ला समिति, 300 करोड़ के होर्डिंग घोटाले, कूड़ा निस्तारण में करोड़ों के भ्रष्टाचार, स्ट्रीट लाइट, बदहाल सड़क सहित हमने अपने अभियान में देहरादून नगर निगम के मुद्दों पर जनता के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष किया है। मुझे कांग्रेस की 20 वर्षों की सेवा पर विश्वास है और इस बार पार्टी मुझपर भरोसा करेगी और सब मिलकर कांग्रेस नगर निगम देहरादून को 15 साल बाद ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रवक्ता अभिनव थापर का आवेदन अग्रिम प्रक्रिया हेतु स्वीकार कर लिया गया है।