देहरादून। देहरादून में अपनी छत का सपना सबका होता है। ऐसे लोगों की उम्मीदों में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार रंग भर रहा है। विगत कुछ समय में लगातार प्राधिकरण के फ्लैट्स की बिक्री में तेजी आई है और लोग भी प्राधिकरण की हाउसिंग स्कीम्स पर प्रदान की जा रही आकर्षक छूट का जमकर लाभ उठा रहे हैं। यही कारण है कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में तेजी से लोग अपना आशियाना बुक करा रहे हैं। वीसी बंशीधर तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में प्राधिकरण की ऐसी योजनाओं जिनकी निर्माण प्रगति धीमी थी उनका बीते दिनों में नियमित रूप से मॉनिटरिंग का कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है। उपाध्यक्ष महोदय का सरवोच्च फोकस इन आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता के साथ साथ इन्हें समय पर पूरा कराने का है ताकि आमजन को जल्द से जल्द इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी कड़ी में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा तमाम आवासीय परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाता रहा और जहां जरूरत पड़ी उनके द्वारा डिफॉल्टर कंपनियों को हटाकर उनके द्वारा उच्च तकनीक से कार्य करने वाली कंपनियों को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन सब कार्यों का असर यह रहा कि सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम योजना से लेकर आईएसबीटी की दोनों परियोनाओं में लगातार नए फ्लैट्स की बुकिंग हो रही है। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार इन योजनाओं में लोगों को तमाम छूट प्रदान की जा रही है। जीएसटी फ्री करने के साथ ही महिला व वरिष्ठ नागरिकों को अलग से एक प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। यहां तक कि अगर कोई फ्लैट के लिए एक मुश्त भुगतान करता है तो उसे 2 प्रतिशत तक कि विशेष छूट दी जा रही है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का कहना है कि बहुत जल्द प्राधिकरण की ओर से शहर में और भी नए स्थानों पर आवासीय योजनाओं को लाया जाएगा। विकासनगर के शाहपुर में भी प्राधिकरण जल्द आवासीय योजना लाने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर आवसीय योजना लाने के लिए लैंड बैंक बनाये जा रहे हैं ताकि शहर में अन्य स्थानों पर भी लोगों को रियायती दरों पर शानदार घर उपलब्ध कराए जा सकें।
प्राधिकरण नए साल में लोगों को आढ़त बाजार शिफ्टिंग का भी तोहफा देने जा रहा है। दरअसल, प्राधिकरण उपाध्यक्ष की यह ड्रीम परियोजना है जिस पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। इस योजना के अंतर्गत सहारनपुर चौक से लेकर दर्शन लाल चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसके लिए आढ़त बाजार शिफ्टिंग की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके लिए नए आढ़त बाजार के निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है जबकि दुकानदारों से भी समस्त बातचीत की जा चुकी है। नए साल में इस बाजार को शिफ्ट करने के बाद यहां चौड़ीकरण के कार्य किये जायेंगे जिसके बाद शहर में जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो सकेगी।