देहरादून। अध्यक्ष उत्तराखंड जजेज एसोसिएशन राकेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड जजेज एसोसियेशन का वार्षिक समारोह/अधिदेशन रविवार को प्रस्तावित था, किन्तु अपरिहार्य कारणों से उत्तराखण्ड जजेज एसोसियेशन का वार्षिक समारोह/अधिवेशन रविवार 23 फरवरी को पुनर्निधारित किया गया है। जो स्थान दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित किया जाना है। जिसमें सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधांशु धूलिया, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश के अलावा अन्य न्यायाधीशगण एवं राज्यभर के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रहेंगे।