जम्मू कश्मीर मे CISF की बस पर हमला, 1 जवान की मौत,10 घायल

देहरदुन :पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार की सुबह सीआईएसएफ की एक बस पर आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार बस पर ग्रेनेड से हमला किया गया है, जिसमें एक एएसआई शहीद हो गया है, जबकि 10 जवान घायल बताए ज रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सुबह ड्यूटी पर जवान जा रहे थे। बस में 15 जवान सवार थे। घटना जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब 4.25 बजे की है। बता दें कि सीआईएसएफ ने आतंकवादी हमले को टाल दिया है। साथ ही प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई भी की गई है। जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी भाग निकले हैं।
वहीं सीआईएसएफ की ओर से कहा गया है कि “लगभग 04:25 बजे, सीआईएसएफ कर्मियों पर तब आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया, जब वे जम्मू में चल रहे घेरा और तलाशी अभियान के लिए जा रहे थे। जवानों ने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई की और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर किया। सीआईएसएफ के 1 एएसआई ने कार्रवाई के दौरान अपनी जान गंवा दी।