एडीजीपी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा

देहरादून। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन की 4 जून को समस्त जनपदों में होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की जनपदवार समीक्षा की गई। उन्होंने परिक्षेत्रीय एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गोष्ठी आयोजित कर यह समीक्षा की।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मतगणना हेतु विशेष सतर्कता बरतने और मतगणना सकुशल सम्पन्न कराये जाने को विभिन्न निर्देश दिये गये। मतगणना में नियुक्त पुलिस बल को निष्पक्ष रूप से ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु ब्रीफ किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था मतगणना स्थल पर की जाय। मतगणना स्थल पर प्रवेश व निकास द्वार पर चौकिंग/फ्रिस्किंग अवश्य की जाय, केवल पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाय। सुनियोजित यातायात प्लान तैयार कर इसका प्रचार-प्रसार किया जाय तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाय।
मतगणना समाप्ति के पश्चात् विजय जुलूस का रूट निर्धारित करते हुये उचित पुलिस बल सुरक्षा हेतु नियुक्त किया जाय। विशेष रूप से मतगणना समाप्ति पर पुलिस बल अनुशासित रूप से आवागमन करें। बैठक में पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था एवं कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उपस्थित रहे।