देहरादून। जनपद में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर जिलाधिकारी सोनिका एवं डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर की संयुक्त अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित को नोटिस प्रेषित करते हुए अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित प्रक्रिया के तहत संचालित की जाए तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग के साथ ही, प्रतिदिन की जाने वाली करवाई की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त शासकीय विभागों लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सिंचाई, विद्युत आदि समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी भूमि का निरीक्षण कर लिया जाए यदि कहीं अतिक्रमण हुआ है तो अतिक्रमण चिन्हित करते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करें। बैठक में डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ एस के बरनवाल, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।