देहरादून। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बन गए हैं। आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वो 31 मार्च को मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।
शुक्रवार को शासन की ओर से आईएएस आनंद वर्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने का आदेश जारी हो गया है। इसी के साथ लंबे समय से नए मुख्य सचिव को लेकर चल रही कयासबाजी पर भी विराम लग गया। हालांकि आईएएस अफसर आनंद बर्धन का चयन पहले से ही करीब-करीब तय माना जा रहा था। इसके पीछे की वजह उत्तराखंड में उनका सबसे सीनियर आईएएस होना था।
उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इस तरह सरकार ने उनके रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा कर दी है। 31 मार्च को राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट के साथ ही आनंद वर्धन एक अप्रैल से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के सबसे बड़े बॉस बन जाएंगे। आनंद वर्धन उत्तराखंड में आईएएस कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। अभी वो शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। खास बात यह है कि राज्य में इस समय केवल एक एसीएम स्तर का अधिकारी मौजूद है। ऐसे में सरकार के पास भी मुख्य सचिव पद पर किसी दूसरे नाम के तौर पर विकल्प नहीं था।