देहरादून, नीरज कोहली। थाना प्रेमनगर पुलिस देवदूत बनकर सामने आई। प्रेमनगर थाने पर डायल 112 के माध्यम से किसी व्यक्ति ने सूचना देकर बताया कि यू0आई0टी पुल के नीचे बरसाती नदी के उफान पर आने के कारण 2 व्यक्ति जो अचानक बरसाती नदी की चपेट मे आकर फंस गये हैं। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर आपदा राहत उपकरणों के साथ पहुंची,तो पाया कि नदी में अचानक पानी आने तथा जलस्तर खतरे के निशान से उपर होने के कारण 2 व्यक्ति नदी में फंसे हैं। पुलिस कर्मियों ने इस सम्बन्ध मे उच्चाधिकारी तथा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया,जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर प्रेमनगर पुलिस द्वारा फंसे हुये व्यक्तियों को कडी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया, जिससे जनहानि होने से बच गयी। जिस पर प्रेमनगर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं मिडिया बन्धुओं द्वारा थाना प्रेमनगर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया। बचाये गये व्यक्तियों में अनिल कुमार पुत्र राम जुलम यादव उम्र 30 वर्ष नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार व जिम्मेदार पुत्र हजारीलाल उम्र 35 वर्ष नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जि0 मुजफ्फरपुर बिहार शामिल हैं। पुलिस टीम में पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष प्रेमनगर, उ0नि0 संजय रावत, उ0नि0 जगमोहन सिंह, हे0का0 महेन्द्र सिंह व चालक जी0एस0 सैनी शामिल रहे।