दून खुखरायण बिरादरी का वार्षिक सम्मेलन, विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ सदस्य सम्मानित

देहरादून। दून खुखरायण बिरादरी समिति के वार्षिक अधिवेशन में सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ सदस्यों,राकेश साहनी,पुष्प राज भसीन,ऊषा आनंद,ओम प्रकाश सूरी,महेंद्र चड्ढा,कमलेश सूरी,वेद प्रकाश सूरी, ओम प्रकाश सभरवाल, विश्व नाथ कोहली एवम् रवि चड्ढा को शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
रविवार को पूर्वी पटेलनगर स्थित श्याम भवन में आयोजित कार्यक्रम में खुखरायण बंधुओं ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। अधिवेशन में समिति के विभिन्न सामाजिक कार्यों लोहड़ी, निशुल्क चिकित्सा शिविर, युवक युवतियों के विवाह के लिए ऑनलाइन परिचय सम्मेलन आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। विगत वर्षों में समिति के दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समिति के प्रधान चंद्र मोहन आनन्द, सचिव अनिल भसीन, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चड्ढा, विजय सेठी, योगेंद्र सूरी, वीरेंद्र सभरवाल, हरिओम साहनी, जग मोहन सेठी, शांति सभरवाल, प्रवीण आनंद, गौरव कोहली, राहुल आनंद, मयंक साहनी, राजेश साहनी, अनिल आनंद, मनोज सूरी, कंवलजीत चड्ढा, सुरेंद्र चड्ढा, संजीव आनंद, दिनेश आनंद, वरिष्ठ पत्रकार व टीवी पैनलिस्ट नीरज कोहली, अर्चना आनंद, पी पी सभरवाल, गीता भसीन, अशोक सेठी, विशाल साहनी, मुकेश साहनी, केवल कृष्ण आनंद, दीपक साहनी आदि मौजूद रहे।