देहरादून, नीरज कोहली। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत आगामी 26 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रदेश भ्रमण पर रहेंगे। अपने पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान डॉ.रावत अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर सहित पौड़ी,नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर जनपद के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं चिकित्सा इकाईयों में आयोजित आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं रक्तदान शिविरों में प्रतिभाग करेंगे। इसके अलावा वह केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भव अभियान एवं डेंगू रोकथाम के दृष्टिगत जिला प्रशासन, स्वास्थ्य एवं रेखीय विभागों की बैठक लेंगे, साथ ही वह भ्रमण के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।
सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में आयुष्मान भव अभियान को धार देने के लिये पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि वह 26 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक पौड़ी, नैनीताल एवं ऊधमिंसह नगर जनपद के भ्रमण पर रहेंगे, जिसकी शुरूआत वह अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से करेंगे। डॉ. रावत मंगलवार को सर्वप्रथम श्रीकोट स्थित विद्या मंदिर में आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे व प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे, जहां वह शिविर में संचालित अन्य गतिविधियों यथा आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी का भी अवलोकन करेंगे। इसके बाद डॉ. रावत बलोड़ी में वृद्धाश्रम की सड़क के डामरीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू में नवनिर्मित अतिथि गृह का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह राजकीय महाविद्याय खिर्सू में आयोजित आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे, साथ ही वह महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का भी स्थलीय दौरा करेंगे। इसके उपंरात डॉ. रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा के भवन मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण एवं राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा के भवन का शिलान्यास करेंगे, साथ ही वह नौगांव में अट्राली तोक में निर्माणाधीन खेल मैदान का भी मुआयना करेंगे। बुधवार को डॉ. रावत सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह धारी देवी मंदिर परिसर में आयोजित ‘धारी वन’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर ‘गांव का जंगल गांव के लिये’ विषय पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में स्किल सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत श्रीकोट में वार्ड संख्या 01 एवं 02 में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे, साथ ही वह चार धाम राष्ट्रीय राजमार्ग एवं विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत श्रीनगर कोतवाली में सीसीटीवी कैमरों का शुभारम्भ करेंगे।