देहरादून। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की संबंध में देहरादून जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थल पर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, सहायक अभियंता विनेश वर्मा सहित निर्वाचन विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।