सीएम धामी ने नामांकन से पहले माँ के हाथों से मीठा खाकर लिया आशीर्वाद

देहरादून : आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन कराने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनकी मां विशना देवी के अपने हाथों से उन्हें दही व मीठा खिलाया और आर्शीवाद दिया ।

जिसके बाद वह कुछ समर्थकों के साथ खटीमा तहसील पहुंचे। जहां से सीएम धामी व उनके प्रस्ताव ही अंदर जा सके। प्रस्तावक में जनजाति समाज के रामकिशोर राना, व्यापारी वर्ग के ईश्र्वर चंद बसंल, पूर्वांचल समाज के किशन लाल, बंगाली समाज से डा.आलोक कुमार प्रस्ताव के रूप में शामिल रहे। सीएम पत्‍‌नी गीता धामी भी नामांकन स्थल पर पहुंची थी। जहां उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल कराया। इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सीएम धामी ने कहा कि यह चुनाव विकास कार्यों पर लड़ा जाएगा।