देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया एमडीएम की अक्षयपात्र सेंट्रलाइज किचन का उद्घाटन। देहरादून में सुद्धो वाला में ही वर्ष 2017_18 में किचन का शिलान्यास किया गया था। प्रथम चरण में विकासनगर और सहसपुर के स्कूलों को लिया गया हैं। किचन से प्रतिदिन पका हुआ भोजन पैक्ड रूप में स्कूलों को पहुंचाया जाएगा। 35 हजार छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, भोले जी महाराज, माता मंगला, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, विधायक सहदेव पुंडीर, सीएम के सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम, डीजी_शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक आरके कुंवर, सीमा जौनसारी, वंदना गर्ब्याल, एसपी खाली, मुकुल कुमार सती, आदि मौजूद रहे।