देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अचानक सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंच कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया|
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पंजीकरण कक्ष में पर्ची बनाने वाले काउंटर पर कर्मचारियों से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने मेडिसिन ओपीडी के बाहर लंबी कतार में बैठे मरीजों का हाल जाना। उनसे इलाज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर कुमाऊं के अलावा उत्तर प्रदेश से भी मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। उनको जब भी समय मिलता है इस अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेने पहुंच जाते हैं। अस्पताल प्रबंधन की जो भी मांग होती है उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है।