देहरादून: दून मेडिकल कालेज में सोमवार को नव प्रवेशित छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने छात्रों को संबोधित करते कहा कि डाक्टरी पेशा नहीं बल्कि सेवा है। इसमें अपनापन, दया भाव और अच्छा व्यवहार होना बहुत जरूरी है। सहृदयता और कुशलता से ही जीवन में प्रतिष्ठा मिलती है। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग की विभागाध्यक्ष डा. चित्रा जोशी, नेत्र रोग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुशील ओझा, रेडियो-आन्कोलाजी के विभागाध्यक्ष डा. दौलत, हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डा. अनिल जोशी, डा. अभय आदि उपस्थित रहे।