मतगणना परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जनसामान्य के लिए प्रदर्शित किये जायेंगे

देहरादून। नगर निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे प्रारम्भ की जायेगी। राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना हेतु 54 मतगणना केन्द्रों पर की जायेगी। मतगणना हेतु राज्य में कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती की गयी है। मतगणना से सम्बन्धित रूझान एवं परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर जनसामान्य के लिए प्रदर्शित किये जायेंगे।