आढ़त बाजार विस्थापन एवं पुनस्र्थापन का निर्णय ऐतिहासिक-क्रांतिकारी:गोयल

देहरादून, नीरज कोहली। प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री एवं मंडी समिति के पूर्व सभापति रहे वरिष्ठ भाजपा नेता विनय गोयल ने आज धाकड़ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट द्वारा आढ़त बाजार के विस्थापन एवं पुनस्र्थापन के संबंध में लिये ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि आढ़त बाजार की यह समस्या केवल वहां के व्यापारियों और निवासियों की ही समस्या नहीं थी अपितु यह देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा,पंजाब और उत्तर प्रदेश से भी देहरादून में प्रवेश करने वाले करोड़ों देशवासियों के लिए भी बहुत बड़ी समस्या बनी हुई थी। अनेकों सरकारों ने इसकी चर्चा तो बहुत की, समाधान का प्रयास भी किया किन्तु आढ़त बाजार के विस्थापन और पुनर्स्थापन का क्रांतिकारी और ऐतिहासिक निर्णय लेने का साहस नहीं दिखा पाई इसलिए मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी जी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं और क्षेत्र की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।