उपकार, शहीद, क्रांति, ‘रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। ‘पूरब और पश्चिम’ फिल्म का गीत ‘भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं…आज भी सभी की जुबां पर हैं। उन्होंने अपने फ़िल्म कैरियर में संन्यासी, ‘दो बदन’ ‘हरियाली और रास्ता’ और ‘गुमनाम’ जैसी कई हिट फ़िल्मों से खासी पहचान बनाई,बेहतरीन अदाकारी के लिए उन्हें आधा दर्जन से अधिक बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार,पद्मश्री और दादा साहेब फाल्के जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया!